पिपलू मेला कमेटी को दिए अढ़ाई लाख

By: Jun 25th, 2018 12:10 am

थानाकलां —ऊना जिला का प्राचीन एवं ऐतिहासिक तीन दिवसीय पिपलू मेला का समापन हो गया। समापन मौका पर उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 के बाद इस ऐतिहासिक मेला का चहुंमुखी विकास हुआ है। यह प्राचीन व ऐतिहासिक मेला वर्षों से क्षेत्र के लोगों की आस्था व श्रद्धा का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में शौचालय सुविधाओं का अभाव है ऐसे में मंदिर कमेटी की मांग पर आने वाले समय में यहां पर शौचालय परिसर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से आपसी भाईचारे की भावना जागृत होती है। इस तरह के कार्यक्रमों की सफलता के लिए सभी लोगों को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेले के दौरान लोगों को ओर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर बल दिया जाएगा। मेले के सफल आयोजन के लिए उन्होंने मेला कमेटी को अढ़ाई लाख रुपए की धन राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने वालीबाल में हटली तथा स्पोर्ट्स होस्टल ऊना एवं कबड्डी प्रतियोगिता में हटली तथा हमीरपुर की टीमों को क्रमशः विजेता, उपविजेता बनने के लिए 11 हजार तथा सात हजार रुपए की इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया। इससे पहले मेला कमेटी की ओर से प्रधान पिपलू विपन शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इससे पहले उपायुक्त ने मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमार साहिल ने अपने गीतों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं का जमकर मनोरजंन किया।  इस बीच विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार, मेला अधिकारी एवं तहसीलदार बंगाणा शमशेर सिंह, सुरेंद्र हटली सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App