पीएम रहते हुए दिया बच्ची को जन्म, दूसरी बार दुनिया में हुआ ऐसा

By: Jun 22nd, 2018 12:02 am

वेलिंगटन — न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डन ने ऑकलैंड सिटी हास्पिटल में बेटी को जन्म दिया। पीएम जेसिंडा ने अपनी बच्ची और पति के क्लार्क गेफर्ड के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। अपने पोस्ट में 37 वर्षीय जेसिंडा ने लिखा कि हमारे गांव में आपका स्वागत है। एक स्वस्थ बच्ची पाकर हम बेहद खुश हैं। बच्ची का जन्म शाम 4:5 बजे हुआ और उसका वजन 3.31 किलोग्राम है। इसके लिए आकलैंड सिटी अस्पताल की टीम को बधाई। विश्व के अनेक नेताओं ने उन्हें शुभकामना संदेश भेजे हैं। बता दें कि अरडर्न न्यूजीलैंड की पहली नेता हैं, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि, यह दुनियाभर में सिर्फ दूसरा ही मामला है। इससे पहले पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने अपने बेटी को सन् 1990 में जन्म दिया था। उस दौरान वह सत्ता में थीं। पिछले अक्तूबर में प्रधानमंत्री बनने के तीन महीने बाद अर्डर्न ने अपने गर्भवती होने की सूचना दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App