पुरानी पेयजल योजनाओं की मरम्मत के लिए 800 करोड़

By: Jun 22nd, 2018 12:25 am

हमीरपुर— वर्ष 2000 से पहले बनी पेयजल योजनाओं की मरम्मत तथा सुधारीकरण के लिए 800 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। यह बात आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने हमीर भवन में सूखाग्रस्त को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में की। महेंद्र ठाकुर ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र की बगबाड़ उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण अक्तूबर से पहले पूर्ण करने के दिशा-निर्देश भी दिए। इसके साथ ही सीर, कुणाह खड्ड, चैंथ खड्ड के चैनलाइजेशन के लिए भी उपयुक्त कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, विधायक कमलेश कुमारी, विधायक नरेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक विजय अग्रिहोत्री तथा जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल सुविधा को लेकर चर्चा की। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने वाले क्लास थ्री और फोर ठेकेदारों को ईपीएफ से बाहर करने के लिए योजना बनाई जा रही है। यह आश्वासन मंत्री ने आईपीएच के ठेकेदारों को दिया है। ठेकेदारों ने मंत्री को बताया कि उनके पास लेबर हमेशा नहीं रहती, इसलिए उन्हें ईपीएफ के दायरे से बाहर किया जाए। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मामला उनके ध्यान में है जल्द ही कोई हल निकाला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App