पुरोहित डोभी में पानी को कोहराम

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 मनाली —खराहल की पुरोहित डोभी में करीब 20 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति तैयार कर ली है। ग्रामीणों का कहना है कि आईपीएच विभाग के अधिकारियों को इस मसले पर जब भी सूचित किया जाता है उन्हें आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिलता। ग्रामीणों में मस्तरा शर्मा, शुवेंदू गौड, सुमन प्राग गौड, आदित्य गौड, ब्रिजमोहन शर्मा, रितेश शर्मा का कहना है कि विभाग के कर्मी कभी मोटर खराब होने की बात करते हैं, तो कभी पानी की पिछे से कमी बताते हैं। ऐसे में करीब 20 दिनों से खराहल घाटी के पुरोहित डोभी में पानी की बूंद-बूंद के लिए ग्रामीण तरस गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस वर्ष बर्फबारी कम होने से जहां प्राकृतिक जल स्रोत भी सूख गए हैं, वहीं, आईपीएच विभाग भी ग्रामीणों को प्रयाप्त मात्रा में पानी की सप्लाई देने में नाकाम रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यही हालात रहे तो वे सभी खाली बरतन ले आईपीएच विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। ग्रामीण शुवेंदू गौड ने कहा कि विभाग के कर्मी इस समस्या के समाधान के लिए गंभीर नहीं दिख रहे हैं। उनका कहना है कि विभाग के कर्मियों को हर रोज इस बारे में बताया जाता है, लेकिन नलकों से पानी नहीं टपकता। उनका कहना है कि अब हालात और भी खराब हो गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों को मजबूर होकर विभाग के कुल्लू स्थित कार्यालय के बाहर खाली बरतन ले प्रदर्शन करेने को मजबूर होना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App