पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब – एक सप्ताह पूर्व पांवटा साहिब के देवीनगर इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति को बेहोश कर घर में लूटपाट करने का आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गुरुवार को पुलिस की टीम ने यूपी के शातिर आरोपी को हरियाणा के यमुनानगर में धर दबोचा है। उसे पांवटा लाया गया है तथा अब अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में इस प्रकार का मामला सामने आने से पुलिस पर भी आरोपी को पकड़ने का काफी दवाब था। पुलिस ने अपने सभी सूत्रों को एक्टिवेट कर आरोपी तक पहुंचने के हरसंभव प्रयास किए, जिसके कारण एक सप्ताह में आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया। मामले की जब पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो नगर के गीता भवन चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लुटेरे की स्कूटी के नंबर की पहचान हुई। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने जांच अपने हाथों में लेकर टीम का गठन कर उत्तर प्रदेश भेजी, जहां से आरोपी का मोबाइल नंबर हाथ लगा। पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेकिंग पर डालकर नंबर ट्रेस किया। आरोपी की लोकेशन हरियाणा के यमुनानगर में दिखाई दी, जिसके बाद टीम ने आरोपी को बुधवार देर रात को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया। आरोपी लुटेरे की पहचान हरदीप सिंह छाबड़ा उर्फ दीपा पुत्र ओम प्रकाश निवासी नुमाइम कैंट उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

चाय में पिलाई थी नशीली दवा

14 जून को आरोपी हरदीप उर्फ दीपा देवीनगर में बुजुर्ग नागपाल दंपत्ति के घर में एक्युप्रेशर उपचार के बहाने घुसा, जिसके बाद चाय में नशीली दवाई मिलाकर केसी नागपाल व उनकी पत्नी बेहोश को कर सोने के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया था। बेहोशी की हालत में दंपत्ति को पांवटा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से हालत बिगड़ने पर केसी नागपाल को रैफर किया गया था। हालांकि अब दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App