पुलिस मैदान में एसपी इलेवन ने धोए पत्रकार

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

चंबा —पुलिस मैदान में आयोजित मणिमहेश क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में एसपी इलेवन ने प्रेस इलेवन को 56 रन से हराया। इस मैच में आल राउंड प्रदर्शन के लिए डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी को मैन आफ  दि मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार एसपी इलेवन के भीष्म को मिला। फ्रेंडली मैच के समापन मौके पर एडीसी चंबा हेमराज बैरवा ने बतौर मुख्यातिथि, जबकि एसपी चंबा डा. मोनिका ने विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीमों के कप्तानों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। इससे पहले वंदना कला मंच के संयोजक व टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर और चंबयाली थाल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन हेम ठाकुर व दीपक शर्मा ने किया। रविवार सवेरे एसपी इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एसपी इलेवन की टीम ने निर्धारित पंद्रह ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। एसपी इलेवन की ओर से डीएसपी चंबा ने 21 और पप्पा ने 26 रन बनाए। बाद में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी प्रेस इलेवन की टीम 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 88 रन ही बना सकी। प्रेस इलेवन की ओर से मिथुन ठाकुर ने 28 और विनोद कुमार ने 21 रनों की पारी खेली। दोपहर बाद टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बाथरी व एनएचपीसी सुरंगानी के बीच खेला गया। बाथरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल व अंतरिक्ष के 36- 36 रनों की बदौलत 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सुरंगानी की टीम 102 रनों पर ही सिमट गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App