पुल नहीं अब अंबोया खड्ड पर बनेगी पुलिया

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब —पांवटा साहिब के गिरिपार के आंजभौज क्षेत्र की डांडा व अंबोया पंचायत के बीच बहने वाले धौलीराव खड्ड पर अब पुल की जगह पुलिया का निर्माण होगा। अदालत में चल रहे मामले में न्यायालय के आदेश के बाद इस पुलिया के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। खड्ड पर पुलिया निर्माण से आंजभौज की करीब 25 हजार की आबादी को बड़ी राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक खड्ड पर पुल निर्माण का मामला पिछले करीब डेढ़ साल से अदालत में था। उस वक्त भूमि मालिक दीपेंद्र भंडारी ने खड्ड पर प्रस्तावित पुल के समीप खनन लीज का हवाला देकर पुल के निर्माण का विरोध किया था। इसके बाद मामला उच्च न्यायालय शिमला में पहुंच गया, लेकिन कुछ दिन पहले ही अदालत में भूमि मालिक और लोक निर्माण विभाग के बीच समझौता हो गया है, जिसके तहत भूमि मालिक इस खड्ड पर करीब दो बीघे जमीन लोक निर्माण विभाग को देगा। इसकी एवज में भूमि मालिक कोई पैसा नहीं लेगा, बल्कि दान के तौर पर पुलिया के लिए जमीन देगा। पहले लोक निर्माण विभाग ने पुल के लिए जमीन के एवज में पैसे की पेशकश भी की थी, लेकिन भूमि मालिक नहीं माना। अब खड्ड पर पुल के स्थान पुलिया बनेगी, जिसकी ऊंचाई सात से आठ फुट होगी और पुल की लंबाई को छोटा कर दिया जाएगा।  इस खड्ड पर पुल का निर्माण नहीं होने से बनौर, शिवा सुनोग, नघेता, टौंरू, बढाणा, राजपुर व अंबोया पंचायतों के तहत आने वाले 25 गांवों के लोग परेशान हैं। आंजभौज क्षेत्र के बनौर पंचायत के प्रधान सुनील चौहान, शिवा पंचायत की प्रधान विद्या देवी, नघेता पंचायत के प्रधान सुरेश शर्मा, बढाणा पंचायत की प्रधान निर्मला देवी, राजपुर पंचायत की प्रधान केतकी शर्मा व अंबोया पंचायत के प्रधान निशिकांत मेहता का कहना है कि पुल नहीं होने से इस क्षेत्र से बरसात के दिनों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी भारी परेशानी होती है। निजी भूमि मालिक दीपेंद्र भंडारी का कहना है कि उन्होंने करीब दो बीघे जमीन लोक निर्माण विभाग को दान दे दी है। अब धौलीराव खड्ड पर पुलिया का निर्माण होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App