पेंशन को 25 तक जमा करवाएं लिस्ट

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

बिलासपुर -उपायुक्त विवेक भाटिया ने प्रशासन में दक्षता कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर बुजुर्गों को पेंशन सुनिश्चित करने के लिए समस्त खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की 7-7 पंचायतों की 70 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग बुजुर्गों की सूची 25 जून तक जिला कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी से कहा कि जिला में निर्मित किए जाने वाले तरणताल के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें ताकि शीघ्र इसका निर्माण किया जा सके। उन्होंने जिला के कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद से कहा कि वह अवैध कब्जों के मामलों में पूरी नजर रखे जहां कहीं भी अतिक्रमण हो रहा हो उसकी सूचना तुरंत भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने उच्च शिक्षा उपनिदेशक  को निर्देश दिए कि जिला में सरकारी एवं निजी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों के सरल एवं गुणात्मक शिक्षा कार्यक्रम के तहत इकट्ठे किए गए नोट्स की छायाप्रतियां करवाना सुनिश्चित करें तथा विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए नोटस की सूची में उनके नाम दशार्ना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए की वह हर अस्पताल में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करना सुनिश्चित करें जो कि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के संपर्क में रहे। उन्होंने आरटीओ और एमवीआई से कहा कि गाडि़यों का प्रदूषण जांच, गाडि़यों की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग का नियमित निरीक्षण करें।  बैठक में आधुनिक रिकार्ड रूम का निर्माण, नगरपालिका क्षेत्र में जिला मानव विकास सूचकांक, कृषि इत्यादि विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App