पेनल्टी रिकार्ड बनाने के करीब 

By: Jun 24th, 2018 12:02 am

समारा— पहली बार लागू किए गए वीडियो असिस्टेंट रेफरी(वार) की बदौलत पेनल्टी की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। रूस में चल रहा 21वां विश्वकप पेनल्टी के मामले में नया रिकार्ड बना सकता है। विश्वकप में शुक्रवार को नाइजीरिया और आइसलैंड के बीच हुए मैच में भी जिफली सिगुरडसन को पेनल्टी हासिल हुई थी, लेकिन वह इससे चूक गए और यूरोपीय टीम को 0-2 की हार झेलनी पड़ी गई। यह टूर्नामेंट के 26 मैचों में 12वीं पेनल्टी थी। अब तक कुल दी गई पेनल्टी में नौ पर गोल हुए हैं। इससे पहले ब्राजील में चार वर्ष पहले हुए विश्वकप में पूरे टूर्नामेंट में ही 13 पेनल्टी दी गई थीं। विश्वकप में अभी तक सर्वाधिक 18 पेनल्टी का रिकार्ड है, जो वर्ष 2002 में बना था। रूस में चल रहे मौजूदा टूर्नामेंट में वार तकनीक का इस्तेमाल पहली बार किया गया है, जिसमें से छह पेनल्टी वीडियो रिव्यू के बाद दी गई हैं। फिलहाल टूर्नामेंट में पेनल्टी का औसत प्रति मैच 0.46 है। विश्वकप के अंत तक इसकी संख्या 29 तक पहुंचने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App