पेयजल वितरण में कोताही न बरतें

By: Jun 2nd, 2018 12:20 am

वीडियो कान्फ्रेसिंग से सीएम ने अधिकारियों को दी हिदायत

शिमला—पानी के वितरण में अधिकारी कोताही न बरतें और जहां समयसारिणी के अनुसार सप्लाई न हो सके तो वहां तुरंत टैंकर की व्यवस्था करें। यह हिदायत मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चंबा से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी। उन्होंने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिमला शहर के लिए जलापूर्ति की समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम शिमला को 22.63 एमएलडी पानी प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त निगम को एक एमएलडी पानी घंडल से भी प्राप्त हुआ है। इस प्रकार निगम को कुल 23.63 एमएलडी पानी प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि शनिवार को कुसुमपटी, पंथाघाटी, छोटा शिमला, विकासनगर, पटियोग, कंगनाधार, न्यू शिमला, खलिनी व संबंधित वार्डों के साथ लगते निगम के बाहरी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य सचिव ने बैठक में बताया कि गुम्मा स्थित पंपिंग स्टेशन को सुन्नी से टैंकरों के माध्य से पानी की आपूर्ति की जाएगी, उन्होंने बताया कि नोटी खड्ड व गुम्मा के बीच एक सबमर्सिबल पंप स्थापित किया गया है, जिसे 0.5 एमएलडी पानी की आपूर्ति होने की संभावना है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App