प्रदूषण रहित पर्यटन हब

By: Jun 23rd, 2018 12:04 am

रूप सिंह नेगी, सोलन

इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिमाचल का कोना-कोना सुंदर है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री की हिमाचल प्रदेश को पर्यटन हब बनाने की योजना सही है, परंतु यह सुनिश्चित करने की जरूरत होगी कि पर्यटकों की वजह से प्रदेश पर्यटन हब के बजाय कचरे व  गंदगी का टब न बन जाए। दुर्भाग्यपूर्ण है कि  पर्यटक स्थलों के आसपास के नदी, नाले व पानी  के प्राकृतिक स्रोतों व सड़कों पर जूस, बीयर व शराब आदि की बोतलें व कचरा देखा जाता है। पर्यटन बढ़ाने के लिए अच्छी सड़कें अहम भूमिका निभाती हैं। अतः सड़कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने  की जरूरत होगी। जहां पर सड़कों का अभाव हो, उन स्थानों में सड़क निर्माण होना चाहिए। तकरीबन हर छोटे-बड़े शहर व कस्बे की सड़कों पर जाम दिखना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। अतः सरकार को इस पर चिंतन कर जाम का तोड़ ढूंढना होगा। बेतरतीब होटल व रिजॉर्ट्स के निर्माण पर नकेल कसनी होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App