प्रदेश का पहला मेगा इक्वेरियम जल्द

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

बिलासपुर —देश के बड़े महानगर मुंबई की तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों के शहर बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश का पहला मेगा इक्वेरियम बनेगा। इस बाबत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बिलासपुर शहर के समीप एक हैक्टेयर एरिया चयन को लेकर बाकायदा कवायद भी शुरू कर दी गई है। उपयुक्त जमीन चयन के बाद 25 से 30 करोड़ लागत से तैयार किए जाने वाले इस मेगा इक्वेरियम को सिरे चढ़ाने को लेकर मत्स्य विभाग द्वारा प्रोपोजल तैयार कर केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। अहम बात यह है कि इस इक्वेरियम के बन जाने से न केवल बिलासपुर में टूरिज्म निखरेगा, बल्कि बेरोजगारों के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। जानकारी के मुताबिक अभी तक प्रदेश में कहीं भी मेगा इक्वेरियम नहीं है। मेगा इक्वेरियम की स्थापना को लेकर बिलासपुर में योजना पर काम शुरू हो गया है। चूंकि बिलासपुर में मत्स्य निदेशालय कार्यरत है और गोबिदसागर में मत्स्य आखेट से अढ़ाई हजार से ज्यादा परिवार जुड़े हुए हैं। इसलिए बिलासपुर में मेगा इक्वेरियम निर्माण की योजना बनाई गई है। इस बाबत सदर हलके के विधायक सुभाष ठाकुर और जिलाधीश विवेक भाटिया सहित अन्य अफसरों की मीटिंग हुई है जिसमें इस अहम प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर गहनता से चर्चा हुई है। एमएलए ने जिलाधीश से कहा है कि राजस्व विभाग के माध्यम से उपयुक्त जमीन का चयन किया जाए। इस प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए दस से बारह बीघा जमीन की दरकार है। ऐसे में मीटिंग में निर्णय के बाद बिलासपुर शहर व आसपास के क्षेत्र में उपयुक्त जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। जैसे ही जमीन का चयन किया जाएगा तो उसके बाद मत्स्य निदेशालय के अफसरों की टीम प्रोजेक्ट स्थापना को लेकर प्रोपोजल तैयार करेगी जिसे स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जिलाधीश के साथ उनकी इस प्रोजेक्ट को लेकर गहन मंत्रणा हुई है और जिलाधीश भी इस प्रोजेक्ट में गंभीरता दिखा रहे हैं बल्कि उन्होंने जमीन चयन को लेकर राजस्व विभाग को निर्देश भी दे दिए हैं। इसके बाद मत्स्य निदेशालय में आयोजित बैठक में मत्स्य निदेशक के साथ लंबी चर्चा हुई है और उस ओर से आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही योजना का प्रारूप तैयार कर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

नेशनल पैराग्लाइडिंग के आयोजन की तैयारी

बिलासपुर में जल्द ही पैराग्लाइडिंग की नेशनल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी चल रही है। बंदला स्थित साइट को डिवेलप करने के लिए योजना पर काम चल रहा है और साइट तक सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों के साथ सहमति बनाई जा रही है। व्यवस्था सही होने पर यहां नेशनल लेवल की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के आयोजन बारे शेड्यूल तैयार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App