प्रदेश में जनवरी से एयर एंबुलेंस सुविधा

By: Jun 24th, 2018 12:06 am

बंजार में मुख्यमंत्री का खुलासा, हर क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगा सेवा का लाभ

मनाली— हिमाचलवासियों को जनवरी में एयर एंबुलेंस की सुविधा मिल जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ने यह ख्ुलासा बंजार की जनसभा में किया। उन्होंने कहा कि यह एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी के साथ हिमाचल सरकार ने करार कर लिया है। ऐसे में सात माह के भीतर प्रदेशवासियों को एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का प्रदेशवासियों को लाभ मिले, इसके लिए प्रदेश के हर जिला व दूरदराज के गांवों में हेलिपैड का निर्माण करने का प्रयास किया जाएगा। सरकार लगातार एयर एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। लिहाजा औपचारिकताओं के पूरे होते ही जनवरी में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। कंपनी द्वारा नया चौपर खरीदते ही प्रदेश के विभिन्न जिलों व ग्रामीण इलाकों में हेलिपैड का निर्माण किया जाएग। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकसर देखा गया है कि आपातकालीन स्थिति में गांवों के मरीज जहां खस्ताहाल सड़क सुविधा के कारण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। एयर एंबुलेंस सुविधा शुरू हो जाने के बाद यह दिक्कत दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस योजना के लिए निर्देश दे दिए गए हैं, साथ ही प्रदेश के उन सभी स्थानों का चयन करने के लिए कहा गया है, जहां पर हेलिपैड आसानी से बनाए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी अकसर उनसे अब तक के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड मांगते रहते हैं। ऐसे में वह कहना चाहते हैं कि उनका रिपोर्ट कार्ड महज छह महीने के विकास कार्यों को देखकर लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंजार में भी हेलीपैड बनाया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन को जगह का चयन करने के लिए कहा गया है। बहरहाल, एक दिवसीय बंजार दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की घोषणाएं कीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App