फतेहपुर की खड्डों में खनन माफिया बेलगाम

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

फतेहपुर —पुलिस थाना फतेहपुर के तहत विभिन्न खड्डों में खनन माफिया इस कद्र हावी हो गया है कि पुलिस थाना के सामने खनन की सामग्री आराम से ट्रैक्टरों पर लाद कर ले जाई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि लंबे समय से क्षेत्र की विभिन्न खड्डों में हो रहे अवैध खनन कारण जहां किसानों की उपजाऊ भूमि लगभग बंजर हो चुकी है, तो वहीं सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर कृषि व पेयजल के लिए लगाई गई स्कीमें भी प्रभावित हो रही हैं। बताया जा रहा है कि थाना के तहत फतेहपुर की खड्ड किनारे दो, सिहाल खड्ड किनारे तीन पेयजल स्कीमों में लगातार जल स्तर कम होता जा रहा है, जिस कारण आने वाले समय में भयंकर सूखे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा कई ऐसी खड्डे हैं, जिनके किनारे लगी स्कीमें लगभग हांफ चुकी हैं। इसके साथ ही उपरोक्त खड्डों किनारे की किसानों की भूमि भी बंजर हो चुकी है। किसानों सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाने की गुहार लगाई है। इसी संदर्भ में जब उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वाली मेघनाथ चौहान ने कहा पुलिस समय-समय पर अवैध खनन में सलिंप्त वाहनों के चालान काटती रहती है। आगे भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App