फसलों के नुकसान की करें भरपाई

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

दाड़लाघाट-हिमाचल किसान सभा की अर्की इकाई द्वारा मांग की गई है कि अंबुजा सीमेंट उद्योग की मांगू माइनिंग एरिया में ज्ञाना पंचायत के उप गांव घुमारो में बरसात का पानी तेज बहाव के साथ आने से कृषि भूमि व आम रास्ता प्राकृतिक जल, प्राकृतिक जल स्त्रोत, कुएं व सड़क पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। खेतों के डंगे गिर गए हैं बारिश की वजह से फसलें तबाह हो चुकी हैं, लोगों की जमीनों में पानी भर चुका है, जिसकी मुख्य वजह मांगू माइनिंग क्षेत्र का पानी लोगों की जमीनों में आना है। किसान सभा ने मांग की है कि घूमारों गांव के किसानों को माइनिंग क्षेत्र की फसलों के हुए नुकसान की तुरंत भरपाई की जाए। माइनिंग क्षेत्र के पानी की रोकथाम की जाए। राजस्व विभाग व उपमंडलाधिकारी नागरिक अर्की तुरंत प्रभावित किसानों की नुकसान की भरपाई के लिए उचित कदम उठाएं। कंपनी द्वारा तुरंत लोगों के नुकसान का मुआवजा दिया जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App