फार्मासिस्टों की तरफ ध्यान  दे सरकार

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

गगल —हिमाचल प्रदेश अस्पताल फार्मासिस्ट संघ कांगड़ा के प्रधान हेम सिंह ने सरकार से चीफ फार्मासिस्टों को 10300-34800-48003 और सीनियर फार्मासिस्टों को 10300-34800-4600 पंजाब सरकार के आधार पर वेतनमान देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि राज्य में जब किसी अस्पताल का दर्जा बढ़ाया जाता है, तब दूसरे वर्गों की तर्ज पर फार्मासिस्ट वर्ग के पदों को भी बढ़ाया जाए, ताकि बाह्य रोगियों के कारण इस वर्ग विशेष के अतिरिक्त कार्यभार को कम किया जा सके और रोगियों को उच्च स्तर की सेवाएं प्रदान हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़ोतरी के कारण फार्मासिस्ट वर्ग पर रोगियों के साथ-साथ लिखित कार्यों में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी के कारण फार्मासिस्ट वर्ग पर रोगियों के साथ-साथ लिखित कार्यों में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी दो पदों का सृजन किया जाए। फार्मासिस्ट के नए पदों को उपस्वास्थ्य केंद्रों में सृजित किया जाए, क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा बहुत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम चलाए गए हैं, जैसे कि एनआरएचएम, डाट्स व आर्ट, जिसमें बहुत सी दवाइयां स्वास्थ्य उपकेंद्रों में आ रही हैं, वह हेल्थ वर्करों  व आशा वर्करों के द्वारा लगों में वितरति की जा रही है, जिसकी न तो इनको जानकारी है और न ही उस दवाई की कितनी मात्रा मरीजों को देती है का ज्ञान होता है। इसके अतिरिक्त फार्मासिस्टों से उनके काम को छोड़ अन्य काम भी लिए जाते हैं, परंतु इसके बावजूद इस वर्ग


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App