बच्चों को पत्थरबाजी से दूर रखें

By: Jun 24th, 2018 12:02 am

कश्मीरियों को समझाते सेना के अफसर का वीडियो वायरल

श्रीनगर— दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में तैनात भारतीय सेना के अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह गांव के कुछ लोगों को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अफसर ने शिकायत करने आए लोगों को बच्चों को हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाओं से दूर रखने सलाह दी। उनसे कहा कि कश्मीर में आतंकी आपके बच्चों को मार रहे हैं, लेकिन सेना आपकी हिफाजत के लिए यहां तैनात है। सेना के यह अफसर कौन हैं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। अफसर ने कश्मीरियों से कहा कि जो बयान आप हमारे सामने दे सकते हैं, आतंकियों के पास जाकर ऐसा कभी नहीं कह सकते। आप उन्हें बोलोगे कि गोली मार दो, वे गोली मार ही देंगे, लेकिन आपको पता है कि सेना कभी गोली नहीं मारेगी, इसीलिए हमारे सामने बुलंद आवाज में बातें कर रहे हो। मेरे पास पूरे कुलगाम की जिम्मेदारी है, मैं नहीं चाहता कि कोई निर्दोष मारा जाए। सीलम में आतंकियों ने एक निर्दोष को मार डाला, उसके घर में पांच बच्चे हैं। आप लोग भी अपने बच्चों के लिए आए हो न, आप लोग किसकी और कौन सी लड़ाई की बात कर रहे हो। मैं तो आपको बचाने की कोशिश कर रहा हूं, मारने वाला तो कोई और है। आपके बच्चे पुलिस के हाथ लग गए तो जान बच गई। अगर वे पत्थरबाजी में शामिल होते और किसी जवान ने गोली चला दी होती तो आप आज यहां नहीं होते, मातम मना रहे होते।

फर्जी वीडियो से बदनाम की जा रही सेना

नई दिल्ली — सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से कहा है कि वे सोशल मीडिया पर कश्मीर में सेना की ‘कड़ी कार्रवाई’ के संबंध में आ रहे वीडियो का बिना सोचे समझे प्रचार-प्रसार न करें। पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया विशेष रूप से व्हाट््सऐप पर इस तरह के फर्जी वीडियो की भरमार है और देश के लोग ही अनजाने में इन वीडियो को फारवर्ड कर सेना को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा बन रहे हैं। इन फर्जी वीडियो को कश्मीर के बारे में नई नीति बताते हुए लोगों के सामने परोसा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App