बरसात सिर पर…तैयार रखें मशीनें

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

मंडी -उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बैठक का आयोजन कर फोरलेन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। ऋ ग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला के अंतर्गत कीरतपुर से नेरचौक, नेरचौक से पंडोह तथा पंडोह से टकोली तक विभिन्न चरणों में फ ोरलेन सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि परियोजना से जुड़े सभी पक्ष अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तन्मयता से निर्वहन करें और छिटपुट समस्याओं का त्वरित व समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परियोजना निदेशक के माध्यम से ठेके पर कार्य कर रही कंपनियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे कीरतपुर से नेरचौक खंड में सड़क मार्ग के समुचित रखरखाव इत्यादि की ओर विशेष ध्यान दें, ताकि यातायात निर्बाध गति से चल सके और इस ओर आने वाले सैलानियों व स्थानीय जनता को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम समीप है और ऐसे में भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों में संबंधित निर्माण कंपनियों को आवश्यक मशीनरी व उपकरण पर्याप्त मानव संसाधन के साथ दिन-रात तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान पेयजल व सिंचाई योजनाओं की आपूर्ति निर्बाध गति से होती रहे और इसके लिए भी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। बैठक में पठानकोट से मंडी तक प्रस्तावित फ ोरलेन परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App