बरसात से पहले चुस्त रहें विभाग

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

जिला प्रशासन ने सभी विभागों के लिए जारी किए निर्देश

शिमला – राजधानी शिमला में बरसात के दौरान जनजीवन अस्त-व्यस्त न रहे। इसके साथ ही पर्यटकों को भी किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है। जिला प्रशासन की ओर से बरसात में तैयार रहने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, बिजली बोर्ड, लोक निर्माण विभाग और अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों को निर्देश और नोटिस जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को पानी की स्वच्छता को लेकर भी मुस्तैद रहना पड़ेगा। शहर में बरसात की वजह से लोग वायरल की चपेट में न आएं इसलिए पहले ही शहर के सभी अस्पतालों, सरकारी पानी के स्रोतों में क्लोरीनेशन करने के आदेश दिए हैं। वहीं, मानसून के दौरान समय-समय पर लोगों के हेपेटाइटस ई और ए के टेस्ट करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने नगर निगम शिमला को आदेश दिए हैं कि वे बरसात में पानी की नियमित आपूर्ति पर ध्यान दें। पाइपों में गाद भरने की शिकायत सामने न आए। बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से सभी विभागों को अलग नोटिस जारी कर यह निर्देश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि हर साल राजधानी शिमला में बरसात के मौसम के दौरान जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है। शहर के कई क्षेत्रों में जहां पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो पाती है तो वहीं सड़कों में लहासे गिरने की वजह से एंबुलेंस तक के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। ऐसे में लोगों को कई मीलों तक पैदल चलकर ही अस्पताल, कार्यालय और स्कूलों तक पहुंचना पड़ता है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि शहर में बरसात के दौरान जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियां और निर्देश क्या रंग लाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App