बांदीपुरा में चार आतंकी ढेर

By: Jun 19th, 2018 12:08 am

जम्मू-कश्मीर में सेना का आपरेशन आलआउट-2

नई दिल्ली— जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान महीनेभर तक आतंक रोधी आपरेशन रोकने की मियाद केंद्र सरकार द्वारा खत्म करने के बाद राज्य में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का आपरेशन आलआउट एक बार फिर से शुरू हो गया है। सेना ने सीजफायर खत्म होते ही सोमवार को बिजबेहरा और बांदीपोरा में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन आलआउट शुरू कर दिया। बिजबेहरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सेना ने वहां इलाके को घेर रखा है, वहीं बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में खबर लिखे जाने तक चार आतंकी मारे गए थे। बता दें कि एक महीने के सीजफायर के दौरान राज्य में आतंकी वारदातों में तेजी और 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए केंद्र ने इसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। उल्लेखनीय है कि सेना ने भी केंद्र से आपरेशन रोकने की मियाद नहीं बढ़ाने की अपील की थी। अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकियों के नापाक मंसूबों की खबरों ने भी केंद्र सरकार के कान खड़े कर दिए थे। सरकार को इस तरह की अनहोनी होने पर राजनीतिक नुकसान का डर भी सता रहा था। उधर, सेना ने भी राज्य में आतंकियों के खिलाफ आपरेशन नहीं रोकने की अपील की थी। इन तमाम पहुलओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने इस रोक आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। जम्मू-कश्मीर में सीजफायर के दौरान केंद्र सरकार और भाजपा में भी इस बात को लेकर चिंता थी कि राज्य में बढ़ती आतंकी घटनाओं का असर न केवल राज्य बल्कि देश में भी राजनीतिक तौर पर नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में जब सीमा पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, आतंकियों के खिलाफ आपरेशन शुरू करके भाजपा सरकार यह संदेश दे सकती है कि आतंकियों के खिलाफ सख्त रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App