बागबानों को 1688 करोड़ की स्कीम

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

मंत्री महेंद्र सिंह बोले, विदेशों से लाए जाएंगे प्लांट, बागबानी से जोड़े जाएंगे नॉर्मल किसान

सुजानपुर – प्रदेश भाजपा सरकार बागबानी के क्षेत्र में 1688 करोड़ रुपए की योजना हिमाचल के लिए ला रही है। इसमें नॉर्मल किसानी करने वाले किसानों को बागबानी की तरफ मोड़ा जाएगा। इसके तहत विदेशों से प्लांट लाए जाएंगे। सिंचाई की उन्नत व्यवस्था की जाएगी। तकनीकी वैज्ञानिक मदद से बागबानी की तरफ किसानों का झुकाव किया जाएगा। सुजानपुर में सिंचाई एवं बागबानी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार दो नई स्कीमें ला रही है, जिनमें से एक आईपीएच विभाग और एक स्कीम बागबानी विभाग की है। महेंद्र सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग का मुख्य कार्य पानी की पाइप बिछाना है, लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इसकी तरफ जरा भी ध्यान नहीं दिया। वर्ल्ड बैंक की 425 करोड़ रुपए की आईपीएच स्कीम शिमला के लिए स्वीकृत की गई है, जिसमें पानी कोलडैम से उठाकर शिमला के लिए लाना है, लेकिन पांच साल में इस पर कोई भी कार्य नहीं हुआ। अब पांच साल में यह स्कीम पूरी की जाएगी, जिससे शिमला की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। हमीरपुर की प्रस्तावित पेयजल योजना स्कीम के लिए बजट की प्रावधान की बात केंद्र से उठाई है, जिसमें संबंधित विभाग के मंत्री से भी उन्होंने बात की है। अमृत योजना के तहत यह स्कीम पूरी करने के कार्य किए जाने के प्रयास प्रदेश सरकार करेगी। इससे हमीरपुर शहर में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। प्रयास किए जाएंगे कि संरक्षण के लिए हर व्यक्ति शामिल हो, जिसके लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें 4791 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया जा रहा है। इस दौरान थाना प्रभारी श्यामलाल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग आरके महाजन, अरविंदर चड्ढा, नीरज, भगत, विवेक ठाकुर व बलदेव चौधरी उपस्थित रहे।

हर बार जीतना मेरा सौभाग्य

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में हर बार जीत हासिल करना यह उनका सौभाग्य है। इसके लिए वह अपने क्षेत्र की जनता के सदैव आभारी रहेंगे। शिमला में पानी की समस्या का जिस तरह से तीन दिन में हल निकाला गया, इसमें सबसे बड़ा योगदान अधिकारियों-कर्मचारियों का है। इससे पहले सुजानपुर विश्राम गृह में पहुंचे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को सुजानपुर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App