बागीचों पर हर पल मंडरा रहे संकट के बादल

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

भरमौर —उपमंडल मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत संचूई के मलकौता गांव में सेब के बगीचों के ऊपर बिजली की तारें लटक रही हैं। इन तारों से यहां पर हर पल हादसे का खतरा बना हुआ है।  इस संदर्भ में मौखिक तौर पर ग्रामीण इस बावत बिजली बोर्ड के समक्ष गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां पर समस्या का हल नहीं हो पाया है। पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से भी इस संदर्भ में कई मर्तबा बोर्ड को सूचित किया जा चुका है। बहरहाल, बिजली बोर्ड के इस रवैए से लोग खफा हैं और अब वे प्रशासन के द्वार हाजिरी भरने की तैयारी में हैं। जानकारी के अनुसार मलकौता गांव के लिए बिजली बोर्ड की ओर से डाली गई 11 केवी की लाइन बागीचों के ऊपर झूल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली लाइन दुरुस्त करने के लिए कई मर्तबा बोर्ड के समक्ष गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इस दिशा में अभी तक सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है, जिसके चलते यहां पर परेशानी उठानी पड़ रही है और यहां हर पल हादसे का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बोर्ड की ओर से लाइनों को दुरुस्त करने के लिए वाकायदा कर्मचारियों की तैनाती की गई है, बावजूद इसके वे भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गंभीर नहीं हैं।  वहीं, ग्रामीणों की मानें तो इस संदर्भ में बोर्ड को सूचना देने पर लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं। उधर, चंबा स्थित बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता योगेश शर्मा का कहना है कि बिजली की लाइनों को ठीक करने के आदेश अधीनस्थ अधिकारी को जारी किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App