बागीपुल में धूमधाम से मनाया गया शालणु मेला 

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

 आनी —आनी उपमंडल के बागीपुल में शाढ़णू मेला धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर कुल्लू की प्रसिद्ध लोकगायिका लीला ठाकुर ने पारंपरिक लोकगीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। स्टार कलाकर लीला ठाकुर के मंच पर आते ही दर्शकों से खचाखच भर पंडाल सीटियों से गूंज उठा। इस मौके पर मेला कमेटी बागीपुल की ओर से महिला को सशक्त बनाने और 21वीं सदी में समाज मे अग्रणी भूमिका में महिलाओं का योगदान के लिए रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 32 महिला मंडल टीमों ने भाग लिया। जिसमें अमतुया और पांकवा की टीम के मध्य फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों में काटें की टक्कर के बाद मैच ड्रा रहा। जिस पर मेला कमेटी ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया । मुख्याथिति दलीप जोशी ने  विजेता टीमो को पुरस्कार देकर समानित किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बताया कि शालणु मेला बागीपुल क्षेत्र का प्रमुख मेला हैएजो वर्षों से प्राचीन संस्कृति अनुसार बड़ी धूमधाम औऱ हर्षोल्लास से मनाया जाता है। मेले में  क्षेत्र के प्रतिष्ठित देवी-देवताओं का आगमन होता है। दो दिनों तक आयोजित होने वाले इस मेले में देवी.देवताओं की जलेब भी निकाली जाती है । जिसमें स्थानीय लोग पारम्परिक बेशभूषा के साथ नाचते हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले में दूर दूर से लोग आते हैं और एक दूसरे से मिलकर मेले की रस्म अदा करते हैं। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, उपप्रधान भागचंद, जगतराम, बसंत लाल, जोगिंद्र ठाकुर, रमेश, किशोरी लाल, नीलचंद,  कमल चौहानएरंजीत ठाकुर,  डोला रामए बिट्टू उर्फ रमेश, कुलदीप, लायकराम, किशोरी लाल,  खुशी राम, देवीसिंह, पुष्पेंद्र, पवन कुमार, कमलेश, पवन, राजेश तथा भगत सोनी सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App