बालासुंदरी के दर पहुंच रहे पर्यटक

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

 कालाअंब —मैदानी इलाकों में गर्मी के प्रकोप के चलते हिमाचल के सीमावर्ती राज्यों जैसे हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी, पंजाब व दिल्ली के पर्यटकों ने हिमाचल की सुरम्य वादियों और धार्मिक स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया है। जिला सिरमौर की प्रसिद्ध औद्योगिक नगरी कालाअंब से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित माता बालासुंदरी के सुप्रसिद्ध मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना जाना लगा हुआ है। गौरतलब है कि त्रिलोकपुर मंदिर उत्तरी भारत के देवी मंदिरों में एक प्रमुख स्थान रखता है। माता बालासुंदरी को मां वैष्णो देवी का बाला रूप माना जाता है। यह समुद्र तल से लगभग 430 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर एक महत्त्वपूर्ण पर्यटक स्थल है। प्रत्येक वर्ष चैत्र और आश्विन महीनों में होने वाले मेलों के अतिरिक्त भी यहां पूरा वर्ष श्रद्धालुओं और पर्यटकों का तांता लगा रहता है। यहां पर पर्यटक माता बालासुंदरी मंदिर के अलावा ललिता देवी मंदिर, शिव मंदिर और ध्यानु भक्त मंदिर के अतिरिक्त सुप्रसिद्ध सिरमौर संस्कृति संग्रहालय में जाकर सिरमौर की संस्कृति से रू-ब-रू हो रहे हैं।  इसके अलावा कुछ ही दूरी पर स्थित सुकेती फॉसिल पार्क में स्थित ऐतिहासिक संग्रहालय में भी बड़ी संख्या में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। सुकेती फॉसिल पार्क नाहन से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।  हालांकि हरियाणा से आए पर्यटक लवकेश, कुलदीप, जतिन, कोमल, स्वाति, मीना, नेहा, हर्षित व राजेश आदि का कहना है कि यहां पर सड़कों की हालत और बेहतर बनाए जाने की आवश्यकता है। उधर देवभूमि के प्रवेश द्वार कालाअंब में स्थित सुप्रसिद्ध होटल ब्लैक मैंगो, नटराज व होटल आश्विन आदि के कर्मचारी और मालिक पर्यटकों के बड़ी संख्या में आने से बेहद खुश हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App