बिजली ठीक करते लगा करंट

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

चुराह —उपमंडल के चिल्ली गांव के पास बिजली की लाइन को ठीक करने में जुटे दो कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए। इन कर्मचारियों को तुरंत उपचार के लिए तीसा अस्पताल लाया गया। जहां एक कर्मचारी को प्राथमिक उपचार के बाद एहतियाती तौर पर मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया है। इनमें से एक बिजली बोर्ड का नियमित कर्मचारी है, जबकि एक कंपनी के माध्यम से आउटसोर्स के तौर पर कार्यरत है। फिलहाल करंट की चपेट में आए दोनों कर्मचारियों की हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चिल्ली गांव से कुछ आगे सुभानद्दीन निवासी गांव नेरा और गोविंद निवासी गांव सिद्धोठ बिजली की लाइनें ठीक करने में जुटे हुए थे। गोविंद पोल पर चढ़कर लाइन जोड़ रहा था और सुभानद्दीन नीचे खड़ा हुआ था। हालांकि इन दोनों कर्मचारियों ने लाइन बंद की हुई थी, मगर मौसम खराब होने के चलते अचानक आसमानी बिजली के धमाके के साथ लाइन में करंट आ गया। करंट के झटके से गोविंद पोल से छिटककर नीचे जमीन पर आ गिरा। इसी दौरान सुभानद्दीन को भी करंट का झटका लगा। बाद में घटना का पता चलते ही दोनों कर्मचारियों को उपचार के लिए तीसा अस्पताल पहुंचाया गया। तीसा में प्राथमिक उपचार के बाद गोविंद को चंबा भेज दिया गया है।  उधर, बिजली बोर्ड तीसा उपमंडल के एसडीओ रोशनलाल ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गोविंद को चंबा भिजवाने के लिए गाड़ी का प्रबंध भी बोर्ड की ओर से करने के साथ आर्थिक सहायता भी दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App