बिजली बंद

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

शिमला – प्री-मानसून के मद्देनजर टुटू व जतोग क्षेत्र के चार फीडरों में मरम्मत कार्य बुधवार को किया जाएगा। विद्युत उपमंडल जतोग के तहत आने वाले कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से शाम पांच बजे तक 19 जून को बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल जतोग के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने बताया कि विद्युत उपमंडल जतोग के तहत 11 केवी तारादेवी से आईटीबीपी फीडर, 11 केवी एमईएस फीडर और 11 केवी तिगाक्शा फीडर का आवश्यक मरम्मत कार्य 19 जून को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते आईटीबीपी कांप्लेक्स, फायल, शगीण, तरारी खंड आईपीएच, जज्जर खंड, लागड़ू, कोटला, जोधना, शमलीघ, एमईएस जतोग, टुटू, बायचड़ी, जाठिया देवी, रामपुरी, शिल्ली, मज्याठ, यादगार, टीएनसी सालाना, इंडस्ट्रियल एरिया शोघी, खवार चौकी, नायाई, ककरेट, लागा सकोह, नारगोटी व साथ लगते कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

शिमला – शिमला शहर के कई क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली की मेंटेंनेंस का काम किया जाना है, जिस कारण यहां पर पूरा दिन बिजली की सप्लाई नहीं होगी। खलीणी बाजार, मिस्ट चैंबर, बीसीएस, नॉल्जवुड, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, जाखू, माइक्रोवेव, दि पाइन, ब्लो पाइन, आशियाना रिजेंसी, पाइन हाउस व आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति बंद रहेगी। यहां 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित होगी। वहीं, विद्युत लाइन अश्वनी खड्ड कवालग पंप फीडर 11 केवी एचटी लाइन का भी मरम्मत कार्य किया जाना है, जिसके तहत आने वाले क्षेत्रों में भी बिजली सुबह 11 से शाम चार बजे तक नहीं होगी। कवालग गांव व इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App