बिजली बंद

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

बड़ा — विद्युत उपमंडल रंगस के सहायक अभियंता कुलदीप ठाकुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 11 केवी विद्युत उपकेंद्रों एवं विद्युत लाइनों के रखरखाव हेतु 33 केवी सब-स्टेशन रंगस के अंतर्गत आने वाले 11 केवी कांगू, दगड़ी फीटर पर आने वाले नौहंगी, दंगड़ी, नरपाह, समूहन, भलूं, तरकेड़ी, दसवां, लाहड़-कोटलू आदि गांवों में सुबह नौ से लेकर शाम पांच बजे तक 20 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अगर उस दिन बारिश हुई तो यह कार्य अगले दिन यानि 21 जून को किया जाएगा।

नादौन — सब-स्टेशन 33 केवी रंगस के तहत विद्युत उपकेंद्रों एवं विद्युत लाइनों का रखरखाव व मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण बुधवार 20 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बोर्ड के एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि रंगस के तहत आने वाले कांगू, दंगड़ी, नौंहगी, नरयाह, समूंहन, भलूं, तरकेड़ी, दसवां व लाहड़ कोटलू आदि गांवों में सुबह नौ से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यदि इस दिन बारिश हुई तो अगले दिन विभाग द्वारा यह कार्य किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App