बिझड़ी बाजार में जाम हुआ आम

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 बिझड़ी  —जाम की समस्या बिझड़ी बाज़ार में लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है। उपमंडल बड़सर का मुख्य कस्बा होने के कारण दिन भर इस बाजार की सड़क से सैकड़ों गाडि़यां गुजरती हैं, लेकिन जाम के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। जाम लगने का कारण सड़क का संकरा होना है, लेकिन इस समस्या को सड़क किनारे खड़े दोपहिया  वाहन व गाडि़यां और भी गंभीर बना देते हैं। नतीजतन बड़ी गाडि़यों को पास देने के लिए जगह नहीं मिलती। इससे लगभग आधे किलोमीटर लंबे बाजार में गाडि़यां रिवर्स करवानी पड़ती हैं। इसके अलावा इतने बड़े बाजार में पार्किंग की व्यवस्था न होना भी जाम लगने का कारण है। हालांकि पुलिस विभाग नें बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक लाइटें लगवा रखी हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल आज तक नहीं हो सका है। जाम का यह सिलसिला सुबह लगभग आठ बजे से शरू होकर शाम के सात बजे तक रुक-रुक कर चलता रहता है। इससे वाहन चालकों को जाम से निकलने के लिए अच्छी खासी माथापच्ची करनी पड़ती है। स्कूल बसें तो अकसर इस जाम में फंसकर लेट हो ही जाती हैं, लेकिन अगर गंभीर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस इस लंबे जाम में फंस जाए तथा मरीज की जान पर बन आए। तो जिम्मेदार कौन होगा। शनिवार के दिन बीच बाजार में केवल एक गाड़ी के सड़क किनारे पार्क होने से घंटों लोग परेशान होते रहे।  बब्बी शर्मा, विनोद ठाकुर, रजनीश, सतीश कुमार, विजय धीमान, दर्शन, सतीश ठाकुर, रमन बन्याल व अन्य दुकानदारों तथा वाहन चालकों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है।  इस बारे में एएसआई बिझड़ी राजिंद्र सिंह का कहना है कि बिझड़ी बाजार की सड़क तंग होने के चलते समस्या पेश आती है। सड़क किनारे बाजार में वाहन पार्क करने की बिलकुल मनाही है। इन अवैध रूप से पार्क किए वाहनों की वजह से भी जाम लगता है। शनिवार के दिन सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान किए गए हैं। उन्होंने वाहन मालिकों से भी पुलिस के सहयोग की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App