बिलासपुर में 17 डेंगू की चपेट में

By: Jun 24th, 2018 12:15 am

शहर के डियारा सेक्टर में बीमारी फैलने से दहशत, लोग घरों में कैद

बिलासपुर — बिलासपुर क्षेत्र डेंगू को लेकर एक ऐसा जिला बना गया है, जहां पर इतने कम दिनों में सबसे ज्यादा केस पाए गए हैं। इससे पहले यह बीमारी सिर्फ सोलन और शिमला में थी, लेकिन अब कुछ दिनों के भीतर इस बीमारी ने बिलासपुर में दस्तक दे दी है। इसी के चलते दो से चार दिनों के भीतर डियारा सेक्टर में एक ही क्षेत्र  से 17 मामले सामने आए  गए हैं। इसके चलते डियारा सेक्टर में लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। वहीं, लोगों में एक खौफ सा पैदा हो गया है कि कहीं यह बीमारी किसी की जान न ले लें। विभाग का कहना है कि इससे पहले जिला के क्षेत्र में इस तरह किसी भी प्रकार की बीमारी का प्रकोप नहीं बढ़ा था। हालांकि छोटी-मोटी बीमारी व मामले सामने आने पर विभाग तुरंत प्रभाव से इस पर काबू पा लेता था। परंतु इस दफा डेंगू कहर रुकने के बजाय आए दिन बढ़ता  जा रहा है। इस तरह डियारा सेक्टर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के चलते विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बतातें हैं कि इस बीमारी से लड़ने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अस्पताल में बुखार से संबंधित अगर कोई भी मरीज आ रहा है तो उनके डेंगू और स्क्रब टायफस के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि डेंगू सिर्फ डियारा सेक्टर में ही फैला हुआ है, अन्यथा किसी भी क्षेत्र में इसके केस नहीं पाए गए हैं।  बता दें कि डियारा सेक्टर में सबसे ज्यादा डेंगू  के फैलने का कारण यहां की पानी की आपूर्ति है। क्योंकि कुछ स्थान ऐसे हैं,  जहां से  के पानी की आपूर्ति है, वहीं पर गंदे पानी का ठहराव भी है।  स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि इन नालियों की प्रतिदिन सफाई करवानी चाहिए,  ंस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर इस प्रकार के किसी में भी लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App