बीएससी-बीए में एडमिशन को 30 तक करें आवेदन

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 ऊना —पीजी कालेज ऊना में बीकॉम संकाय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दो दिन ही शेष बचे हैं। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए कालेज प्रबंधन ने 24 जून रविवार को भी पोर्टल खुला रखा है। अब विद्यार्थी छुट्टी वाले दिन भी 24 जून रात 12 बजे तक ऑनलाइन एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जबकि इससे पहले बीकॉम में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 23 जून रखी गई थी, जिसे एक दिन ओर बढ़ा दिया गया है। अब 25 जून को कालेज प्रबंधन बीकॉम की पहली मैरिट लिस्ट दोपहर बाद जारी करेगा। जबकि बीएससी व बीए में एडमिशन के लिए 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। अभी तक ऊना कालेज में बीएससी, बीएससी लाइफ साइंस, बीएससी फिजिकल साइंस, बीए व बीकाम पहले वर्ष तथा तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के लिए 1900 से अधिक स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनमें से 705 को एडमिशन मिल गया है। बीकॉम में दाखिले लिए ऊना कालेज में 250 के करीब विद्यार्थियों ने अप्लाई किया है, जिनमें से केवल 200 विद्यार्थियों को ही मैरिट के आधार पर एडमिशन मिलेगा। वहीं बीकॉम थर्ड सैम में 145 ने अप्लाई किया है और 99 को एडमिशन मिल गया है। बीकॉम पांचवें सेमेस्टर में 105 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन अप्लाई किया और 79 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया। बीएससी फर्स्ट ईअर में 200 ने रजिस्ट्रेशन करवाया है और 57 ने एडमिशन ले लिया है। बीएससी तीसरे सेमेस्टर के लिए 215 ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 120 को एडमिशन मिला है। बीए पहले वर्ष के लिए 132 ने अप्लाई किया और 34 बच्चों को एडमिशन मिला है। बीए तृतीय सत्र में 67 ने एडमिशन लिया है। ऊना कालेज के प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद शर्मा ने बताया कि बीकॉम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल 24 जून रात 12 बजे तक खुला है। इसलिए छुट्टी वाले दिन भी बच्चे एडमिशन ले सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय ऊना में वीवॉक के तहत रिटेल मैनेजमेंट तथा हॉस्पिटेलिटी एवं टूरिज्म में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के तकनीकी सहयोग से तीन वर्षीय कोर्स में भी दाखिला प्रक्रिया शुरू है। इन दोनों पाठयक्रमों में निर्धारित 40-40 सीटों में पात्र व इच्छुक छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। इसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App