बुजुर्गों से ज्यादा सोशल मीडिया को तवज्जो

By: Jun 16th, 2018 12:05 am

 सोलन —बदलते परिवेश में बच्चों के पास अपने बुजुर्गों के लिए समय ही नहीं है। इस बात का खुलासा वर्ल्ड एल्डर एब्यूज अवेयरनेस डे पर निकाले गए विशेष सर्वे में हुआ है। सर्वे देश के बड़े शहरों मंगलौर, भोपाल, अमृतसर, अहमदाबाद और दिल्ली में किए गए। इन शहरों में किए गए सर्वे के बाद परिणाम चौंकाने वाले हैं। सर्वे में खुलासा हुआ है कि मौजूदा दौर में 73 प्रतिशत बच्चों के पास अपने अभिभावकों के लिए टाइम ही नहीं है। ये बच्चे घर पहुंचकर बुजुर्गों की अपेक्षा सोशल मीडिया को ज्यादा त्वज्जो देते हैं। इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ है कि 52 प्रतिशत बेटे ऐसे हैं जो सीधे तौर पर अपने मां-बाप को प्रताडि़त करते हैं और इसी सूची में 34 प्रतिशत बहुएं भी शामिल हैं। इनमें से 56 प्रतिशत ऐसे लोग भी हैं जो बुजुर्गों के साथ बदतमीजी करते हैं, 49 प्रतिशत ऐसे जो बुजुर्गों को गालियां देते हैं और 33 प्रतिशत ऐसे हैं जो बुजुर्गों को अनदेखा करते हैं। वहीं, सोलन में हेल्प ऐज इंडिया की ओर से वर्ल्ड एल्डर एब्यूज अवेयनेस डे मनाया गया। इसी कड़ी में बीते गुरुवार देर सायं शहर के माल रोड पर भी रैली निकाली गई। इसके बाद ओल्ड डीसी आफिस कार्यालय स्थित सीनियर सिटीजन सेंटर अपना घर में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एडीएम सोलन विवेक चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह जानकारी सोशल प्रोटेक्शन आफिसर मनोज राज वर्मा ने दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App