बेचड़ का बाग में निकाली स्वच्छता रैली

By: Jun 5th, 2018 12:05 am

नाहन—नेहरू युवा केंद्र नाहन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पर्यावरण दिवस पांच जून के अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेचड़ का बाग में रैली व सफाई अभियान का ग्राम पंचायत महीपुर प्रधान व नवयुवक मंडल पराड़ा के सहयोग से आयोजन किया गया। जिला युवा समन्वयक मुकुल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी युवाओं द्वारा देश को स्वच्छ बनाने के लिए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम की अवधि एक मई से 31 जुलाई तक है तथा इसमें पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 15 जून है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी युवा मंडल व युवा अपना ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन पंजीकरण नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में करवा सकते हैं। इस कार्यक्रम में युवाओं को अपने क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए 100 घंटे का श्रमदान करना होगा, जिसका निरीक्षण नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत नोडल आफिसर मुकुल शर्मा द्वारा किया जाएगा। सफलतापूर्वक 100 घंटे श्रमदान करने के पश्चात सभी को प्रमाण दिया जाएगा, जबकि अच्छा कार्य करने वाले युवा अथवा युवा मंडल जिला स्तर पर 30 हजार प्रथम इनाम, 20 हजार द्वितीय इनाम तथा 10 हजार तृतीय इनाम भी प्राप्त कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप में युवा विभिन्न प्रकार की जनजागरूकता कार्यक्रम, रैली, नुक्कड़, नाटक, स्वच्छता मेला तथा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर सकते हैं। इसके साथ-साथ वे अपने गांव की बावडि़यों की सफाई, सड़कों की सफाई आदि कार्य भी कर सकते हैं। इसमें कूड़े का उचित निष्पादन भी कर सकते हैं तथा लोगों को प्रशिक्षण भी दे सकते हैं। युवा मंडल पराड़ा के प्रधान अर्जुन अत्री ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई तथा प्रधानाचार्य ओपी पुंडीर, ग्राम प्रधान महीपुर सतपाल मान, एसएमसी प्रधान निर्मल पुंडीर व मुकुल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से रैली का ध्वजारोहण किया गया। इस रैली के पश्चात सभी प्रतिभागियों द्वारा मुख्य बाजार बेचड़ के बाग में सफाई की, जिसमें पोलिथीन को इकट्ठा किया गया। इस कार्यक्रम में 320 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में हिम्मत अत्री, हरनाम अत्री, देवेंद्र अत्री आदि ने भी सहयोग किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App