बेजुबानों की मदद को आगे आए लोग

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

घुमारवीं – लोगों की सहभागिता से कुठेड़ा में खोले गये गोसदन में रखे बेसहारा पशुओं की देखभाल को अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।  जिसके लिए कुठेड़ा पंचायत में व्यापार मंडल व स्थानीय लोगों की बैठक का आयोजन किया। पंचायत प्रधान सुमन चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में कुठेड़ा में खोले गये गौ सदन में रखे गए पशुओं की दयनीय हालत पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम शशिपाल शर्मा ने पंचायत को नई कमेटी गठित करने के आदेश दिए तथा उसमें हर व्यक्ति को उसका कार्य सौंपने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि जो संस्था इसमें काम कर रही है, उसे दो महीनों में अपनी संस्था का कामकाज क्लोज करने के लिए कहा। ताकि नई कमेटी इसको सही ठंग से इसे चला सके। बैठक में पशुओं की बीमारी, दवाइयों व पशुओं के आहार का खर्चा शिव मंदिर पन्याला वहन करेगा। पशु की देखरेख के लिए मंदिर कमेटी ने एक हजार रुपए देने की बात कही। पशुओं के लिए हरा चारा और तूड़ी का प्रबंध स्थानीय व्यापार मंडल करेगा।  सेवा निवृत्त कर्मचारी मंच हर महीने पांच हजार रुपए देगा। बैठक के दौरान एसडीएम ने लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों ने बताया कि नयना देवी गोसदन में रखे पशुओं की देखरेख  कामधेनु संस्था कर रही है। लोगों ने संस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि छह महीने तो इस संस्था ने काफी रुचि दिखाई। मगर अब पिछले एक साल से न तो संस्था इसकी सुध ले रही है और न संस्था का कोई मुलाजिम इस ओर ध्यान दे रहा है। पशुओं की देखभाल के लिए संस्था ने दो लोगों को रखा है। लेकिन, उन्हें भी पिछले छह माह से पगार तक नहीं मिल पा रही है। गोसदन में स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे करके कुछ दिनों का चारा तो उपलब्ध करवा दिया, मगर अब पशुओं के भूखे मरने की नौबत आ गई है। जिसके लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पंचायत, कामधेनु संस्था के कर्मचारी, व्यापार मंडल, स्थानीय लोगों सहित शिव मंदिर पन्याला की कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में व्यापार मंडल प्रधान राकेश सोनी, डा. विपन रांगडा,सुरेश ठाकुर, डा. बलबीर, सुरम सिंह, सुभाष,  ओंकार कतना, रूप सिंह ठाकुर, अनिल धीमान, दलीप कटोच, जय लाल, होशियार सिंह, जगदीश कटोच,  दवेंद्र कटोच, जमना देवी व जगदीश सहित करीब 40 लोगों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App