बॉक्सिंग में ऊना का दबदबा

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

ऊना – अर्की में संपन्न हुई राज्य स्तरीय ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप सबजूनियर व जूनियर कैटेगरी में ऊना ने दबदबा कायम करते हुए तीन गोल्ड व तीन कांस्य पदक हासिल किए हैं। दस दिवसीय ऊना टीम ने जूनियर कैटेगरी में दो गोल्ड व एक कांस्य पदक जीता। जबकि सबजूनियर में एक गोल्ड व दो कांस्य पदक जीते। टीम कोच संदीप सेंडी ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र कर्णवीर सिंह ने जूनियर कैटेगरी में सुपर हैवी 81 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं, जूनियर कैटेगरी में 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में रावमापा बसोली के मन कौंडल ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके अलावा जूनियर कैटेगरी में माउंट एवरेस्ट स्कूल के राघव रायजादा 58 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदकहासिल किया।उन्होंने बताया कि सब जूनियर कैटेगरी में तेजेश्वर सिंह ने 52 से 54 किलो भार वर्ग में गोल्ड प्राप्त किया। जबकि इसी कैटेगरी में वीपीएस बहडाला के विद्यार्थियों अनीष व हेमंत ने कांस्य पदक हासिल किए। बॉक्सिंग टीम की सफलता पर जिला खेल अधिकारी एमपी भराडि़या ने विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी है। वहीं जिला बॉक्सिंग खेल के संघ राजीव मेहता व नप अध्यक्ष अमरजोत बेदी ने विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App