भटोली कालेज में  बिके 1020 प्रोस्पेक्ट

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 संतोषगढ़ —प्रदेश के कालेजों में सामान्य प्रवेश को लेकर जिला के भटोली कालेज में भी सभी संकाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, जिसके चलते स्थानीय भटोली कालेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों का काफी हुजूम उमड़ रहा है। शुक्रवार तक कालेज भटोली में 1020 प्रोस्पेक्टस बिक चुके हैं और आज दिन तक सभी कोर्सों में कुल मिलाकर 450 विद्यार्थियों ने  प्रवेश प्राप्त कर लिया है। भटोली कालेज में इस बार भी प्रवेश प्रक्रिया के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला एवं प्रदेश सरकार के आदेशानुसार ही छात्रों को कालेज में प्रवेश दिया जा रहा है। इस बार कालेज भटोली में दाखिला लेने के लिए प्रथम सेमेस्टर के सभी कोर्सो के छात्रों के पास 24 जून व अन्य सभी कक्षाओं के छात्रों के पास सिर्फ 30 जून शनिवार का ही अंतिम दिन है। 18 जून से कालेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है वही बीए प्रथम,बीएससी ,बीकॉम प्रथम सेमेस्टर आदि में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के पास फार्म जमा करवाने की अतिंम तिथि २4 जून है, जबकि 25 से 27 जून के मध्य इन कक्षाओं के छात्रों की मैरिट के आधार पर मैरिट सूची कालेज प्रशासन द्वारा घोषित कर दी जाएगी। वहीं प्रथम सेमेस्टर की सभी संकाओं के छात्रों को 28 से लेकर 30 जून तक फीस जमा करवाने का समय दिया जाएगा। उसके बाद सीटों के आबंटन के हिसाब से बेटिंग में आने वाले छात्रों को दाखिला देकर समय पर ही फीस जमा करवाने का मौका दिया जाएगा। कालेज प्राचार्य नरेश वाला,अद्यीक्षक अनिल शर्मा एंव इंद्रजीत सहोड़ ने बताया कि भटोली कालेज में इन दिनों बीबीए,बीसीए एवं पीजीडीसीए के व्यवसायिक कोर्सो के आलावा सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया चली हुई है। इसके लिए भटोली कालेज प्रशासन ने अपने स्तर पर एडमिशन कमेटियों का गठन भी किया हुआ है ताकि कालेज में प्रवेश लेने आ रहे विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो और उनका मार्गदर्शन भी किया जा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App