भदसाली में सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला

By: Jun 13th, 2018 12:15 am

हरोली — पुलिस थाना हरोली के तहत भदसाली में चल रहे नशा निवारण केंद्र में से एक दर्जन के करीब नशेड़ी सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करके फरार हो गए। मारपीट करने वाले तीन नशेडि़यों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि अन्य नशेड़ी युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए हैं। घायलों की पहचान कुलदीप व दविंद्र निवासी पंजाब के रूप में हुई है। मारपीट में गंभीर घायल हुए सुरक्षाकर्मियों को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। जहां इनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी अनुसार सोम  की रात करीब साढ़े तीन बजे तीन युवकों ने भागने के इरादे से नशा निवारण केंद्र की ग्रिल तोड़ी,जब सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो तीनों नशेड़ी युवकों ने सुरक्षाकर्मियो पर जानलेवा हमला कर दिया। इनमे से एक नशेड़ी ने गटर के ढक्कन से सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला कर दिया। दोनों लहूलुहान हो गए। इनकी मारपीट का फायदा उठाकर तीनों समेत 11 नशेड़ी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से इन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। टीमों का गठन करके विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App