भाजपा ने किया मां शूलिनी मेले का भगवाकरण

By: Jun 22nd, 2018 12:07 am

सोलन – भाजपा के नेताओं ने राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले का भगवाकरण कर दिया है। यहां तक की सोलन से कांग्रेस विधायक को भी मेले के दौरान तरजीह नहीं दी जा रही है। यह कहना है कि कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अमन सेठी व कांग्रेस जिला महासचिव रोहित शर्मा का। वह बुधवार को सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सब इस तरह से ही चलता रहा कांग्रेस जिला से एकमात्र मंत्री का घेराव करेंगे।  उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता ओच्छी राजनीति पर उतर आए हैं। सोलन के विधायक कर्नल धनी राम शांडिल की अनदेखी की जा रही है और यहां तक की शूलिनी मेले के निमंत्रण पत्रों से भी उनका नाम गायब है, जबकि इस निमंत्रण पत्र में दून के विधायक सहित खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष का नाम शामिल किया गया है। अमन सेठी ने कहा कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हैं और ऐसे में उन्होंने मां शूलिनी मेला के मूल स्वरूप को भी दाव पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मां की पालकी को निकालने के लिए राजनीति जारी है और इसे भी कांग्रेस व भाजपा में बांटा जा रहा है। मां शूलिनी मेला आम जनता का मेला है, लेकिन लगता है प्रशासन भाजपा नेताओं की कठपुतली बनकर इसके स्वरूप को खराब कर रहा है। रोहित शर्मा ने कहा कि नगर परिषद ठेकेदारों द्वारा किए कार्यकारी अधिकारी का घेराव सही है। उन्होंने कहा कि इस विरोध में भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल थे। उनको चाहिए कि वे कार्यकारी अधिकारी का घेराव करने के बजाय शूलिनी मेले के शुभारंभ पर आ रहे मुख्यमंत्री का घेराव करें ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App