भाजपा-पीडीपी में तलाक

By: Jun 20th, 2018 12:12 am

भगवा दल ने तोड़ा गठबंधन; जम्मू-कश्मीर सरकार गिरी, महबूबा मुफ्ती ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली— जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने महबूबा मुफ्ती सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इसके साथ ही राज्य में तीन सालों से चला आ रहा पीडीपी-भाजपा गठबंधन खत्म हो गया है। भाजपा के सरकार से अलग होने की घोषणा के तुरंत बाद महबूबा ने राज्यपाल एनएन बोहरा को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया, जिसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन के लिए रास्ता साफ हो गया। दरअसल भाजपा के पीडीपी से नाता तोड़ने की घोषणा के बाद राज्य में नए राजनीतिक गठजोड़ की संभावनाओं को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे, लेकिन कांग्रेस तथा नेशनल कान्फ्रेंस ने भी साफ कर दिया कि वे किसी दल के साथ मिलकर सरकार बनाने नहीं जा रहे हैं। इस स्थिति में राज्य में राज्यपाल शासन लगाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रह गया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य से सीजफायर खत्म करने के फैसले के बाद दोनों दलों में तनातनी काफी बढ़ गई थी। मंगलवार को भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में इस बारे में फैसला किया गया। भाजपा चीफ अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक करने के बाद इस बारे में अंतिम निर्णय लिया। बता दें कि राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात चौधरी की हत्या के बाद राज्य में दोनों दलों के बीच रिश्ते काफी बिगड़ गए थे। भाजपा के महासचिव राम माधव ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में पीडीपी सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमने जनता के समर्थन के बाद पीडीपी के साथ सरकार चलाने का निर्णय लिया था। गठबंधन में आगे चलते रहना मुश्किल हो गया है। राज्य में आतंकवाद बढ़ गया है। भाजपा ने राज्य में राज्यपाल शासन की मांग की है। माधव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा चीफ अमित शाह की सहमति के बाद यह फैसला किया गया। श्रीनगर में एक बड़े पत्रकार की हत्या हो गई। केंद्र ने जम्मू-कश्मीर सरकार को हर तरह से मदद की। तीन साल सरकार चलाने के बाद हम इस सहमति पर पहुंचे हैं कि कश्मीर में जो परिस्थिति उत्पन्न है, उस पर नियंत्रण के लिए हम अलग हो रहे हैं। पीडीपी ने अड़चन डालने का काम किया। दायित्व निभाने में महबूबा मुफ्ती नाकाम रही हैं। महबूबा घाटी में हालात संभालने में असफल रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App