भारतीयों को 38 लाख रुपए मुआवजा

By: Jun 24th, 2018 12:02 am

दुबई — संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी के दौरान एक दुर्घटना के बाद संक्रमण की वजह से अपने दोनों हाथ और पैर गंवाने वाले व्यक्ति को अपने नियोक्ता से 202000 दिरहम (करीब 38 लाख रुपए) का मुआवजा मिला। एक रिपोर्ट के अनुसार संबंधित व्यक्ति को यह मुआवजा आबूधाबी में भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद मिला है। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले गुरबिंदर सिंह अबु धाबी की एक निजी कंपनी में क्रेन चालक के रूप में काम करते थे। काम के दौरान उनके घुटने में लगी चोट के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। बाद में उनके दौनों हाथ और पैर काटने पड़े थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया और अंतिम रूप से 5750 रुपए की राशि दी गई। अखबार की खबर के मुताबिक जब इसकी जानकारी भारतीय दूतावास को लगी तो उन्होंने सिंह के नियोक्ता से बातचीत की। दूतावास के अधिकारी लगातार नियोक्ता से संपर्क करते रहे, जिसके बाद नियोक्ता ने अंतिम निपटारे की राशि करीब 38 लाख रुपए कर दी। यूएई में भारतीय राजदूत ने बताया कि समय पर दूतावास के हस्तक्षेप जिससे परिवार को मदद मिल गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App