भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी खोज, सूर्य जैसे सितारे के पास मिला सब-सैटर्न जैसा ग्रह

By: Jun 24th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली — अहमदाबाद स्थित फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री ने नए ग्रह की खोज की है। लैब ने सूर्य जैसे सितारे के चारों तरफ घूमते हुए सब-सैटर्न (शनि) या सुपर-नेप्चून ग्रह को खोजा है, जिसका मास पृथ्वी से 27 गुना और रेडियस इससे छह गुना ज्यादा है। यह खोज ऐसे ग्रहों का पता लगने में काफी अहम कही जा रही है। अहमदाबाद के फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री में अभिजीत चक्रवर्ती की अगवाई में एक ग्रह की खोज की गई है। इस ग्रह का नाम ईपीआईसी 211945201बी या के2-236बी रखा गया है। इस सब-सैटर्न या सुपर-नेप्चून प्रकार के ग्रहों के अध्य्यन के लिए यह खोज काफी अहम कही जा रही है। स्पेस एजेंसी ने अपने बयान में कहा ऐसे ग्रह अपने होस्ट स्टार के काफी करीब हैं और सूर्य की तरह सितारों के चारों ओर ग्रह संरचनाएं करते हैं। इसके साथ ही भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने सौर मंडल से बाहर सितारों के चारों ओर ग्रहों की खोज की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App