भारत-तजाकिस्तान बढ़ाएंगे व्यापार

By: Jun 22nd, 2018 12:04 am

नई दिल्ली — भारत और तजाकिस्तान ने आर्थिक सहयोग को बढ़ाने विशेषकर सतत् जल विकास पर सहमति व्यक्त की है। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय एशिया गणराज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान दुशांबे में तजाकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजीदीन मुहरीदीन के साथ विस्तार से बातचीत की। यहां गुरुवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और सतत जल विकास क्षेत्र में आपसी सहयोग पर सहमति व्यक्त की। श्री गडकरी ने तजाकिस्तान के विदेश मंत्री को दोनों देशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सहयोग की प्रतिबद्धता की भी जानकारी दी और कहा कि खाद्य पदार्थों जैसे चीनी और दूध पाउडर के व्यापार की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकता है। श्री गडकरी ने भारत के सहयोग से ईरान में विकसित किए जाने वाले चाबहार बंदरगाह की प्रगति से भी उन्हें अवगत कराया और कहा कि भारत गुणवत्ता संरचना के निर्माण में तजाकिस्तान के साथ भारतीय विशेषज्ञता को साझा करना चाहेगा। श्री सिरोजीदीन मुहरीदीन ने कहा कि तजाकिस्तान भारत के साथ अपने आर्थिक संबंधों को बढ़ाना चाहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App