भारत ने लुढ़काया ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हाकी टीम की 2-1 से जीत

ब्रेदा— गत उपविजेता भारतीय हाकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार रखते हुए ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को रविवार को 2-1 से हराकर एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पहले मैच में 4-0 से पीटा था और अब उसने ओलम्पिक चैंपियन टीम को हरा दिया। भारत के स्टार मिडफील्डर और पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने इस मैच में अपने 300 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए। गोलकीपर पीआर श्रीजेश की कप्तानी वाली टीम ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत सिंह ने 17वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई। मनदीप सिंह ने 28वें मिनट में मैदानी गोल से स्कोर 2-0 कर दिया। अर्जेंटीना का एकमात्र गोल पिलेट ने 30वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया।

सरदार के 300 मैच

भारत के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने इस मैच में अपने 300 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए। इस टूर्नामेंट के लिए हालांकि पीआर श्रीजेश नियमित कप्तान थे, लेकिन अपना 300वां मैच खेल रहे सरदार सिंह को उनकी उपलब्धि के सम्मान में इस मैच में कप्तानी दी गई और उन्होंने शानदार जीत के साथ इस सम्मान और 300 मैच की उपलब्धि का जश्न मनाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App