भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

By: Jun 20th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी, जीएसटी और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार पर हमलावर रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जवाब दिया है। उन्होंने नाम लिए बिना तीनों नेताओं के दावों को गलत करार दिया। उन्होंने यह भी कहा है कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हासिल हुई 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर से एक बार फिर से यह स्थापित हो गया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अभी यह रुख कई और साल तक बना रहेगा। सरकार के आलोचकों पर निशाना साधते हुए श्री जेटली ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद न तो भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में दो प्रतिशत गिरावट आई है और न ही एक पूर्व वित्त मंत्री का कथन सही है कि इससे भारत गरीब होगा। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि नोटबंदी से जीडीपी में दो फीसदी की गिरावट आएगी। इसी तरह पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से देश के लोग गरीब हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App