भावा वैली में वन अधिकार लागू करें

By: Jun 15th, 2018 12:05 am

भावानगर – किन्नौर जिला की भावावैली के लोगों ने वन अधिकार को लागू करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है। गुरुवार को भावावैली के सैंकड़ों लोगों ने काफनू में बैठक की व उसके बाद काफनू बाजार होते हुए कटगांव बाजार तक रैली निकाल कर प्रशासन और सरकार के खिलाफ  नारेबाजी की। भावावैली में वन विभाग द्वारा वन भूमि से कब्जे हटाने की सुगबुगाहट शुरू होते ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने एकजुट होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के जनजातिय क्षेत्र में वन अधिकार अधिनियम को पूर्ण रूप से लागू करें। लोगों का कहना है कि वन अधिनियम 2006 के तहत जनजातिय क्षेत्र के लोगों को 50 बीघा तक भूमि देने का प्रावधान है। जनजातिय क्षेत्र के लोग पारम्परिक हक के तहत वन भूमि में वर्षों से खेती कर रहे हैं, ऐसे में जनजातिय क्षेत्र के लोगों को वन भूमि से बेदखल करना तर्क संगत नहीं है। लोगों ने सरकार से दो टूक कहा कि वे प्रदेश के जनजातिय क्षेत्र के लोगों का पक्ष प्रदेश उच्च न्यायलय में वन  अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत प्रभावी ढंग से रखें। काफनू पंचायत प्रधान दिग्विजय नेगी ने कहा कि वन विभाग द्वारा भावावैली में वन भूमि से कब्जे हटाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि भावावैली के लोगों ने एक होकर वन भूमि से कब्जे नहीं हटाने देने की ठानी है। यहां के कई लोगों ने पारम्परिक अधिकार के वन भूमि में सेब पौधे तैयार किए हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोग वन भूमि मे लगाए एक भी पौधे को काटने नहीं देंगे। सरकार वन अधिनियम को लागू करने में भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा तुरंत वन अधिकार अधिनियम को लागू नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे। उन्होंने कहा सरकार पिछले 12 वर्षों से किन्नौर जिले में हर साल वन अधिकार अधिनियम के लोगों को को जागरूक करने के लिए जागरूता शिविर लगा रही और प्रशासन द्वारा लोगों से वन अधिकार अधिनियम के तहत दावे मांगे जा रहे हैं। बावजूद इसके वन विभाग द्वारा वन भूमि से कब्जे हटाने तैयारी की जा रही है। वन अधिकार अधिनियम को लागू करने की मांग को लेकर भावावैली से एक प्रतिनिधि मंडल सीएम जय राम ठाकुर से मिलेगा जिसमें तीनों पंचायतों के प्रधान, वन अधिकार अधिनियम समितियां, भावावैली के सभी भाजपा बूथ कमेटियों के अध्यक्ष और कई स्थानीय जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस मौके पर वन अधिकार अधिनियम समिति यांगपा अध्यक्ष राज कुमार नेगी,  काफनू अध्यक्ष मनी लाल नेगी, कटगांव अध्यक्ष जय प्रकाश नेगी,  समाज सेवी दौलत राम नेगी, देवा चारस ंसहित अनेको लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App