भीख मांगकर बनवाया टायलट

By: Jun 11th, 2018 12:02 am

देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के प्रयासों के बीच बिहार में मुंगेर जिला के भिखारी दंपति ने अपने बलबूते शौचालय बनवाकर एक मिसाल कायम की है। मुंगेर जिला में धरहरा प्रखंड के हेमजापुर गांव में भीख मांगकर गुजर-बसर कर रहे भिखारी मनोहर चौधरी और उनकी पत्नी मूसो देवी ने शौचालय का निर्माण करवाकर जहां एक मिसाल कायम की है, वहीं उन लोगों को सीख भी दी है, जो शौचालय निर्माण नहीं करा रहे हैं। मुंगेर जिला प्रशासन ने भिखारी दंपति के इस प्रयास को देखते हुए मूसो देवी को जिला में स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसेडर घोषित किया है। जिला प्रशासन ने इस भिखारी परिवार को शौचालय निर्माण करवाने के लिए 12 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App