भुलाह मैदान में नहीं बना पाएंगे खाना

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 थुनाग —माता शिकारी के साथ लगते मनमोहक भुलाह मैदान में अब कोई भी पर्यटक और श्रद्धालु खाना नहीं बना सकता।  प्रशासन से भुलाह में खाना बनाना बंद कर दिया है। यह फैसला प्रशासन ने इसलिए लिया है कि माता शिकारी में प्रतिदिन पर्यटक और श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ लोग भुलाह में बैठ कर खाना खाने के साथ शराब का भी सेवन कर रहे हैं और जो बोतलें और खाली पोलिथीन को भुलाह मैदान में फेंक रहे हैं। इसके चलते मैदान की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है। एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि स्वच्छता को लेकर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भुलाह मैदान में खाना बनाने और खाने के साथ गंदगी फैला रहे हैं, जो कि वातावरण को दूषित कर रहे हैं। ऐसे में अब भुलाह मैदान में कोई भी खाना नहीं बनेगा, अगर कोई बनाता हुआ पकड़ा गया तो प्रशासन उसके खिलाफ  कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि भुलाह मैदान के अलावा कोई अन्य स्थान पर लोग खाना बना सकते हैं, लेकिन सफाई का विशेष ध्यान साथ में रखें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App