मणिकर्ण में हथियार बैन

By: Jun 23rd, 2018 12:15 am

कुल्लू — अवैध कब्जों को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय ने कड़ा संज्ञान लिया है। उच्च न्यायालय के निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन कुल्लू ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कसोल और इसके आसपास के इलाकों में 48 होटलों व अन्य व्यावसायिक इकाइयों की सीलिंग के मद्देनजर पटवार सर्किल कसोल, मणिकर्ण और जरी के क्षेत्र में किसी भी तरह के हथियार लेकर चलने पर दो महीने के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन होटलों व व्यावसायिक इकाइयों के मालिकों और वहां कार्य कर रहे लोगों को अपने-अपने लाइसेंसशुदा हथियार तीन दिन के भीतर नजदीकी थाने में जमा करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। अधिसूचना जारी करते हुए उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि सीलिंग प्रक्रिया को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना के लिए फील्ड में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारी की सुरक्षा और सीलिंग प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी करने के लिए पटवार सर्किल कसोल, मणिकर्ण और जरी में हथियार लेकर चलने पर दो महीने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर ये आदेश लागू नहीं होंगे। उपायुक्त ने कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश उच्च न्यायालय ने दो दिन पहले होटल सील करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं। उच्च न्यायालय के निर्देश पर अब मणिकर्ण घाटी के कसोल, मणिकर्ण तथा आसपास के क्षेत्र में बने 48 अवैध होटल सील होंगे। अधिकतर होटलों में कई खामियां पाई गईं, जिसमें कइयों ने टीसीपी नियमों की उल्लंघना की है और कई होटल पर्यटन विभाग की बिना एनओसी और पंजीकरण के चल रहे हैं। इससे पहले भी 40 होटल सील कर दिए हैं। अब 48 और होटलों में खामियां पाई गई हैं। उपायुक्त ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

होटलों में खामियां ही खामियां

 कुल्लू- पर्यटन नगरी मनाली के होटलों में लगातार खामियां पाई जा रही हैं। इसका एक और खुलासा शुक्रवार को एनजीटी द्वारा गठित टीम के एक निरीक्षण में हुआ है। एडीएम कुल्लू अध्यक्ष सूद की अध्यक्षता में टीम ने मनाली के होटलों, रेस्तरां में अचानक दबिश दी और मनाली के होटल मालिकों तथा संचालकों में हडकंप मचा है। शुक्रवार को सुरक्षा के बीच टीम ने होटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों में भारी कमी पाई गई है। कई होटल बिना पर्यटन विभाग में पंजीकरण तथा बिना पॉल्यूशन बोर्ड में अनापत्ति प्रमाण पत्र के चल रहे हैं। टीम की कार्रवाई से मनाली के होटलियर्ज में हड़कंप मच गया है। एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने बताया कि इस निरीक्षण में एसडीएम मनाली, पर्यटन विभाग, पॉल्यूशन विभाग, आईपीएच, बिजली, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, आबकारी एवं कराधान विभाग सहित अन्य विभागों ने भाग लिया। एडीएम ने बताया निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App