मणिमहेश यात्रियों की आवाजाही शुरू

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 भरमौर —पवित्र मणिमहेश के दर्शनों के लिए यात्रियों की आवाजाही इस जून माह में आरंभ हो गई है। उपमंडल मुख्यालय भरमौर में हर रोज मणिमहेश यात्री पहुंच रहे हैं और डल झील की रुख कर भगवान भोले नाथ के दर्शन कर रहे हैं। इन दिनों काफी  संख्या में यात्री डल झील की ओर जा रहे है। नतीजतन प्रशासन ने भी यात्रियों की संख्या को देखते हुए संबंधित विभाग को व्यवस्थाओं में जुट जाने के निर्देश दे दिए है, ताकि यहां आने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। अहम है कि इस मर्तबा मणिमहेश यात्रा सिंतबर माह में होगी। बावजूद इसके पूर्व की भांति अधिकारिक यात्रा के चार माह पूर्व ही यात्रियों के डल झील की ओर जाने का क्रम आरंभ हो गया है। इस बीच उपमंडलीय प्रशासन ने यात्रियों की सहूलियत को देखते और सफाई व्यवस्था को कायम रखने के लिए विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए है, जिसके तहत यात्रियों की संख्या को देखते हुए आवश्यकता के अनुरूप शौचालयों का निर्माण करने के आदेश दे दिए है। साथ ही पट्टी बस स्टैंड, हेलिपैड और टैक्सी स्टैंड खंड विकास कार्यालय की ओर से निर्मित किए गए शौचालयों को भी चकाचक करने को प्रशासन ने कहा है। वहीं, टैक्सी स्टेंड के पास शौचालयों में को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन्हें सीवरेज लाइन से जोड़ने और यहां पर सुलभ इंटरनेशनल के कर्मचारी की तैनाती करने को कहा गया है। इसके अलावा हेलिपैड पर निर्मित शौचालय को चलाने हेतु संबंधित पंचायत को भी प्रशासन ने आदेश दिए है। वहीं, लोक निर्माण विभाग को टैक्सी स्टैंड के पास अतिरिक्त शौचालय निर्माण करने हेतु भूमि का चयन करने के निर्देश भी प्रशासन ने दिए है। कार्यवाहक एडीएम पीपी सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इन दिनों मणिमहेश यात्रियों के आने का क्रम आरंभ हो गया है और इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि यहां पर सफाई व्यवस्था को कायम रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। लिहाजा इसमें कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App