मनमाने दाम वसूल रहे सुलभ शौचालय कर्मी

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

सोलन —राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले के दौरान शहर के सुलभ शौचालयों के कर्मचारियों द्वारा लोगों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इससे विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, विरोध जताने पर ये  कर्मचारी महिलाओं व अन्य लोगों से उलझने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। लोगों ने नप अधिकारियों से मांग की है कि इस तरह की मनमर्जी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। गौर रहे कि मां शूलिनी मेले के दौरान केवल सोलन जिला ही नहीं बल्कि अन्य जिलों सहित बाहरी प्रदेशों से भी लाखों लोग पहुंचते हैं। लेकिन नप द्वारा शहर में स्थापित किए गए सुलभ शौचालयों में तैनात अधिकांश सफाई कर्मचारी इस मौके का लाभ उठाकर चांदी कूट रहे हैं। ये कर्मचारी तय किए गए दामों पांच रुपए की बजाए लोगों से ज्यादा दाम वसूल रहे हैं। मेला देखने के लिए पहुंची महिलाओं मीना देवी, सुषमा शर्मा, कुसुम लता, कृष्णा देवी ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क स्थित सुलभ शौचालय में उनसे 10 रुपए वसूले गए। जब उन्होंने कर्मचारी से ज्यादा पैसा लेने की बात पूछी तो वह उनसे ही उलझ पड़ा। महिलाओं ने कहा कि प्रशासन को इस तरह के कर्मचारियों पर नकेल कसनी चाहिए ताकि दूरदराज के क्षेत्रों से आए लोगों को परेशानी न हो। उधर, इस बारे में नप सोलन अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि ऐसा है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App