मनाली में जुलाई से हेलिटैक्सी

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 मनाली —प्रदेश सरकार द्वारा मनाली से रोहतांग के लिए शुरू की जाने वाली हेलिटैक्सी सेवा को जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। इस के लिए राज्य सरकार ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। सरकार के प्रतिनिधियों का कहना है कि मनाली से रोहतांग के लिए चलने वाली हेलिटैक्सी को लेकर,जहां वशिष्ठ के समीप तीन बीघा भूमि का चयन किया गया है, वहीं साथ ही मढ़ी में भी चौपर की लैंडिंग की व्यवस्था के विकल्प देखे जा रहे हैं। मनाली से रोहतांग के लिए उड़ान भरने वाले चौपर को लेकर जहां स्थानीय पर्यटन कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं, वहीं लोगों का कहना है कि हेलिटैक्सी सेवा के शुरू हो जाने से मनाली के पर्यटन कारोबार को भी नया मुकाम मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा हेलिटैक्सी सेवा उपलब्ध करवाने से पहले हाल ही में मनाली से रोहतांग के लिए चौपर के कराए गए दोनों ट्रायल सफल रहे हैं। ऐसे में अब राज्य सरकार मनाली से रोहतांग के लिए चौपर की सुविधा सैलानियों को जुलाई के पहले सप्ताह में उपलब्ध करवाने जा रही है।  इससे पहले सरकार ने शिमला-चंडीगढ़ के लिए हेलिटैक्सी सेवा सैलानियों को उपलब्ध करवा रखी है। प्रशासन का कहना है कि हेलिटैक्सी की सुविधा शुरू हो जाने के बाद मनाली से रोहतांग के रास्ते पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी।  स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि हेलिटैक्सी सेवा को ईको टूरिज्म से जोड़कर अगर हम देखें तो हेलिटैक्सी के माध्यम से सैलानी कुल्लू-मनाली के उन सभी अनछुए पर्यटक स्थलों के दृश्य को भी आसानी से देख सकते हैं, जो शायद कभी उन्हें ऐसे न दिखें। उन्होंने कहा कि हेलिटैक्सी को लेकर लगभग सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं हैं। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई के पहले सप्ताह में ही सैलानियों को मनाली से रोहतांग के लिए हेलिटैक्सी सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App